ज्वाली में खुला ब्रेव डांस स्टूडियो, SDM ने किया शुभारंभ

चैन गुलेरिया। ज्वाली
नगर पंचायत ज्वाली के अधीन माया काम्प्लेक्स ज्वाली में ब्रेव डांस स्टूडियो खुला है, SDM ने इसका शुभारंभ किया। जिसमें एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्टूडियो में पहुंचने पर मुख्यातिथि महेंद्र प्रताप सिंह का स्टूडियो संचालक ब्रेव बरियाम सहित शौकी राम, पूजा देवी, रजनी, रिया, साक्षी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यातिथि एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने रिबन काटकर स्टूडियो का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत बच्चों द्वारा पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी गानों पर डांस प्रस्तुतियां दी गईं जिनको काफी सराहा गया। स्टूडियो संचालक ब्रेव बरियाम ने बताया कि स्टूडियो में हिप हॉप, जैज फंक, कंडेम्परेरी, क्लासिकल, भांगड़ा, हिमाचली फॉक, लाइट फिट इत्यादि डांस सिखाए जाएंगे तथा इस एवज में बच्चों से बहुत ही कम फीस ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों की डांस प्रतिभाओं को निखारना है तथा इसके लिए प्रयासरत रहेंगे।
 मुख्यातिथि एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस स्टूडियो के खुलने से बच्चों को डांस इत्यादि सीखने में सुविधा मिलेगी। यह हर्ष का विषय है कि ज्वाली  में डांस स्टूडियो खुला है। संचालक ब्रेव बरियाम ने मुख्यातिथि महेंद्र प्रताप सिंह को स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हिमाचली गायक राज जैरी, हिमाचली गायक राजेश डढवाल, बीडीसी शिंपू जरियाल, समाजसेवी अमित गुलेरिया, हन्नी धीमान सहित काफी लोग मौजूद रहे।