अनुराग ठाकुर को समर्थन के लिए युवाओं में बड़ा ‘हिमाचल का छोकरा’ टी शर्ट का क्रेज

अभिषेक। हरिपुर
पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री जब हिमाचल के मनाली में अटल टनल का उद्घाटन करने आये तो उन्होंने ने मंच से अपने संबोधन में हमीरपुर के सांसद तथा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा कह कर संबोधित किया ।

दरअसल इससे पहले लोक सभा मे कॉंग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ इन्ही शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था लेकिन अब जब देश के प्रधानमंत्री ने मंच से अनुराग को हिमाचल नू छोकरो कहा तो हिमाचल के युवा अब इसको सम्मान समझ कर अपने साथ जोड़ रहे है अब हिमाचल का छोकरा होने का क्रेज युवाओं में इस कदर बढ़ गया है की युवा ‘हिमाचल का छोकरा’ लिखी हुई टी शर्ट को गर्व के साथ पहन रहे। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा में भी बहुत से युवा ऐसी टी शट्र्स को पहने हुए देखे जा रहे हैं। इस तरह से इन टी शट्र्स का के्रज बढऩा लोग अनुराग की युवाओं में बढ़ती लोकप्रियता के साथ जोड़ कर देख रहे है।

अधीर रंजन ने तो व्यंग्यात्मक तरीके से अनुराग के प्रति इन शब्दों का प्रयोग किया था, लेकिन वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने ऊपर चिपकी हिमाचल का छोकरा टैगलाइन पर गर्व होने की बात कही थी। हिमाचल के युवाओ ने भी बढ़-चढक़र अपने आप को इस टैगलाइन से जोड़ा तथा खुल कर अनुराग ठाकुर का समर्थन कर रहे हैं।