कोरोना से ठीक होने के बाद ट्रंप बोले, बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं मैं

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना से ठीक होने के बाद पहली बार एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे। ट्रंप भारी संख्या में मौजूद अपने समर्थकों के सामने बिना मास्क के आए। उन्होंने मंच पर ही मास्क को हटाया। कोरोना से रिकवर होने के बाद यह पहला मौका था जब ट्रंप सार्वजनिक तौर पर बाहर आए। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की बालकनी से ट्रंप ने ऐलान किया कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि आपको पता चले कि हमारा देश इस भयानक चीनी वायरस को हराने जा रहा है। ट्रंप ने खुद भले ही मास्क न लगाया हो, लेकिन उन्होंने सैकड़ों लोगों की जिस भीड़ को संबोधित किया वे मास्क पहने हुए थे। कार्यक्रम में बहुत कम शारीरिक दूरी का पालन किया गया। ट्रंप ने तो यहां तक कह दिया कि कोरोना अब गायब हो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लोगों को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़ी रैलियां करेंगे। उन्होंने कहा, हम बहुत बड़ी रैलियां और सब कुछ शुरू कर रहे हैं, क्योंकि हम अपने देश को समाजवादी राष्ट्र नहीं बनने दे सकते हैं। ट्रंप ने चीन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका चीनी वायरस को हराने जा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप बीते हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव होने से ज्यादा उनके इतने जल्दी ठीक होने से दुनियाभर में लोग हैरान हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी कि वह कैसे कोरोना से इतनी जल्द रिकवर हो गए।