मेडिकल कॉलेज टांडा में दूसरी बार सफलतापूर्वक रक्षित किए गए बुजुर्ग महिला के अंग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

आज मेडिकल कॉलेज टांडा में दूसरी बार सफलतापूर्वक एक ब्रेन डेड बुजुर्ग महिला के अंग रक्षित किए गए, जिन्हें प्रत्यारोपण के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया।

मेडिकल कॉलेज टांडा के सर्जरी ट्रांसप्लांट हेड व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश चौहान ने बताया कि कांगड़ा के अंतर्गत पलवाना पंचायत से संबंध रखने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला धर्मी देवी पत्नी स्वर्गीय फलातू राम को सीढ़ियों पर गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल होने कारण हॉस्पिटल लाया गया।

डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका हर तरीके से इलाज करने उपरांत कमेटी द्वारा ब्रेन डेड घोषित किया गया। डॉक्टरों द्वारा उनके सुपुत्र को सारी स्थिति वारे अवगत कराया गया। जिसके उपरांत उनके सुपुत्र प्रीतम चंद द्वारा उनके अंग सहमति से दान करने की बात कही गई।

जिसके बाद डॉक्टरों की टीम द्वारा आज सुबह सफलतापूर्वक इस बुजुर्ग महिला के किडनी और आंखों को रक्षित कर लिया गया जिन्हें प्रत्यारोपण के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया। कॉलेज प्रिंसिपल भानु अवस्थी और डॉ राकेश चौहान ने बुजुर्ग महिला के परिवार के सदस्यों का अंगदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।

जिन्होंने अंगदान की महत्वता को समझा और जिनके इस साहसिक फैसले के कारण कई जरूरतमंद जिंदगीयों को एक नई जिंदगी मिलेगी। उन्होंने बुजुर्ग महिला की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।