विधानसभा चुनाव में साफ और स्वच्छ छवि वालों को मिलेगा टिकट: सुक्खू

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल में आगामी होने वाले विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए साफ व स्वच्छ छवि के नेताओं की टिकट के लिए ही चुनाव प्रचार कमेटी हाईकमान के समक्ष पैरवी करेगी। यह बात धर्मशाला में अग्निपथ व पेपर लीक मामले में कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को निकाले जन मार्च के दौरान कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीति को उद्योग मानकर राजनीति करते है, लेकिन कांग्रेस पार्टी सेवा का भाव लेकर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र की सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ यह रोष मार्च निकाला गया है तथा आने वाले समय में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार का विरोध प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा निकाला जाएगा।

सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सेना के लिए जो भर्ती का नियम बना था जिसमें प्रत्येक सैनिक जो सेना में भर्ती होगा उसे सेवानिवृति के बाद उसे पैशन देने का भी था ताकि सैनिक अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकें। वहीं एक्स सर्विस मेन का दर्जा भी कांग्रेस सरकार ने सैनिकों को दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत अब केंद्र की भाजपा सरकार ने सेना को ठेके पर दे दिया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सेना को ठेके में देकर भाजपा सरकार साजिश रच रही है।