नगर पंचायत के चेयरमैन के बयान पर भड़की ज्वाली भाजपा, करोड़ों का बजट होने के बाबजूद भी नहीं हुआ विकास

चैन गुलेरिया। जवाली

जवाली के विधायक अर्जुन सिंह के खिलाफ नगर पंचायत जवाली के चेयरमैन राजिंदर सिंह राजू द्वारा बयानबाजी करने पर जवाली भाजपा लाल हो गई है तथा जवाली भाजपा ने चेयरमैन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चेयरमैन ने वार्ड नं-8 के अधीन हनुमान मंदिर से रविदास मंदिर को जाने वाली गली के रूके पड़े निर्माणकार्य को लेकर बयानवाजी करते हुए विधायक अर्जुन सिंह को जिम्मेवार ठहराया है।

जवाली मंडल मीडिया प्रभारी राजेश्वर हैप्पी, नगर पंचायत पार्षद एडवोकेट तिलक रपोत्रा, पार्षद मीनू बाला व पार्षद सुषमा परमार ने भाजपा कार्यालय जवाली में कहा कि जवाली के चेयरमैन द्वारा नगर पंचायत में करोड़ों का बजट होने के बाबजूद अपने कार्यकाल में न तो विकास करवा पाए और न ही नगर पंचायत का कार्यालय बनवा पाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में अगर विकास होता है तो चेयरमैन इसका श्रेय स्वयं को देते हैं और अगर कोई कार्य न हो तो विधायक को जिम्मेवार ठहराया जाता है।

जवाली भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी राजेश्वर हैप्पी, नगर पंचायत पार्षद एडवोकेट तिलक रपोत्रा, पार्षद मीनू बाला व पार्षद सुषमा परमार ने कहा कि चेयरमैन व वाइस चेयरमैन ने मिलकर जेई को ट्रांसफर करवा दिया और अब किसी जेई की नियुक्ति नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत जवाली में बिना जेई के विकासकार्य कैसे होंगे। उन्होंने कहा कि शक्तियों की जानकारी न होने के कारण चेयरमैन ने जेई को रिलीव कर दिया जिससे वह जनता में हंसी का पात्र बन गए।

जवाली मंडल मीडिया प्रभारी राजेश्वर हैप्पी, नगर पंचायत पार्षद एडवोकेट तिलक रपोत्रा, पार्षद मीनू बाला व पार्षद सुषमा परमार ने कहा कि विधायक अर्जुन सिंह ने अनारक्षित होने के बावजूद ही एससी से संबंधित महिला को नगर पंचायत का चेयरमैन बनाया था तो फिर विधायक कैसे एससी विरोधी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि चेयरमैन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चेयरमैन अनाप-शनाप बयानवाजी करने की बजाए नगर पंचायत के विकासकार्यों की तरफ ध्यान दें ताकि जनता का भला हो सके। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश बाजवा, मंडल कोषाध्यक्ष वरिंदर गुलेरिया, भाजयुमो अध्यक्ष अमित शर्मा, उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह, महेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।