जिला परिषद काडर कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र फैसला ले सरकार: अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

प्रदेश सरकार पंचायतीराज संस्था के हड़ताली कर्मियों की जायज मांगों पर शीघ्र फैसला ले । यह मांग जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवम पूर्व विधायक अजय महाजन ने  जिला परिषद काडर के कर्मचारी व अधिकारी महासंघ के हड़ताली कर्मियों को अपना समर्थन देते हुए कही । उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपने कार्यकाल में हर वर्ग की जायज मांगों की लगातार घोर अनदेखी करती आ रही है जिसके कारण कर्मचारी , किसान , मजदूर और युवा लंबे अरसे से सड़कों पर आकर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है लेकिन सत्ता के नशे में चूर सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है ।

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो उनकी जायज मांगों पर उचित फैसला लिया जाएगा । महाजन ने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीड की हड्डी हैं ऐसे में उनकी अनदेखी विकास पर भारी पड़ती है । हालत यह है कि  उक्त कर्मचारियों की हड़ताल और सरकार के अड़ियल रवैए के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों के विकास कार्य ठप्प पड़े हुए हैं तो मनरेगा श्रमिक भी रोजगार से वंचित हैं लेकिन सरकार और उसके नुमायंदें नाटियां डालने में व्यस्त हैं ।

अजय महाजन ने करते हुए कहा कि किसान , मजदूर , युवा और कर्मचारी से लेकर हर वर्ग इस सरकार से हताश हो चुका है । प्रदेश के लाखों कर्मचारी भी इस सरकार से दुखी होकर आए दिन हड़ताल का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर किए जा रहे हैं लेकिन सत्ता के नशे में मस्त होकर सरकार हर वर्ग की अनदेखी करती जा रही है जिसका खमियाजा उसे चुकाना होगा ।

महाजन ने कहा कि अभी कुछ ही माह के बाद प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर  आचार सहिंता लगने वाली है ऐसे में पंचायतीराज विभाग में हड़ताली कर्मियों की वजह से न केवल विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि बरसात की वजह से अधिकांश पंचायतों में पड़ा सरकारी सीमेंट के भी खराब होने की आशंका है तो श्रमिक वर्ग रोजगार से वंचित हो रहा है । जिलाध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि वह हड़ताली लोगों की जायज मांगों पर शीघ्र उचित फैसला ले ।