विधानसभा चुनावों में अपनी हार देख बौखला गए हैं पवन काजल: चौधरी सुरेंद्र काकू

उज्जवल हिमाचल। कांगडा

पूर्व विधायक व भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र काकू ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा लेकर गांव अंद्रेटा सलाडी में पहुंचे व जनता को बताया कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। सलाडी अंद्रेटा सहित ठाकुरद्वारा गाहलिया ढाका पलेरा रानीताल भंगवार 6 पंचायतों को पीने का पानी हर घर में जल नल योजना में 8 करोड़ रुपए दिए काम शुरू हो चुका है रानीताल में जल शक्ति विभाग का सब डिवीजन व ठाकुरद्वारा में जेई का दफ्तर खोला व महिला मंडलों के उत्थान के लिए बैंक चैक दिए व दिए जा रहे हैं।

पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना व समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को व सम्बन्धित विभागों को कहा कि महिला मंडलों व नवयुवकों को 10-10 हजार रूपए के नकद बैंक चैक दिए। पूर्व विधायक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह अपनी मेहनत की कमाई से महिला मंडलों व नवयुवकों को मंदिर व धर्म यात्राओं के लिए नकद बैंक चैक दे रहें हैं।

वहीं, उन्होंने कहा कि विधायक पवन काजल विधानसभा के चुनावों में अपनी हार को देख कर मानसिक तौर पर बौखला गए हैं। भाजपा सरकार की खिलाफत करके अपनी असफलताओं पर पर्दा डाल रहे हैं। विधायक की कारगुजारी के कारण कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र 25 साल के लिए पिछड़ चुका है।

उन्होंने कहा कि पवन काजल ठाकुर जयराम सरकार की रोज जनहित योजनाओं की आलोचना करते हैं। ठाकुर जय राम सरकार द्वारा जनहित योजनाओं व बैंक खातों में दिए जा रहे पैसों को मुफ्त खोरी बता रहे है जनता को मुफ्त खोर कह रहे है रोज महिला बहनों को विधायक अपने नाम की चिट्ठियां बांट रहे है जिसे चैक बोल कर ठग रहे है। उन्होंने कहा कि ये मेरा दावा है कि विधायक द्वारा अपने नाम की बांटी जा रही चिट्ठियों का पैसा एक भी महिला मंडलों के खातों में नहीं पहुंचता है किस बिचौलिए के खाते में पहुंचता है। किसी भी महिला मंडल को पता नहीं 10 साल में विधायक ने विकास ना करवाकर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की बर्बादी कर दी है।

कांगड़ा में ठाकुर जयराम सरकार मुख्यमंत्री प्राथमिकता के आधार पर काम करवा रही है अब विधायक कहते है की विधायक प्राथमिकता में काम हो रहा है। विधायक पवन काजल की लोक सभा के चुनावों में 4 लाख 77 हजार 683 वोटों से हार हुई है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 24000 हजार वोटों से हार हुई है अब कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री प्राथमिकता में काम करवा रहे हैं।