एनकाउंटर में ढेर हुआ सिद्दधु मुसेवाला मर्डर का आरोपी गैंगस्टर, दूसरे को पुलिस ने घेरा

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पंजाब में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के शूटर के साथ पुलिस की मुठभेड़ की खबर आ रही है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों और पंजाब पुलिस के बीच अटारी बॉर्डर के पास एनकाउंट हुआ, जिसमें एक शूटर जगरूप सिंह रूपा को पुलिस ने मार गिराया। दो-तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। अटारी बॉर्डर के पास पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की कई गाड़ियां अभी भारत-पाक सीमा की तरफ से एनकाउंटर टीम की मदद के लिए पहुंची हैं। किसी सुनसान इलाके में बनी पुरानी हवेली में दो गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कूसा छिपे बैठे हैं। एनकाउंटर को चले हुए काफी टाइम हो गया है। यानी गैंगस्टर्स के पास भारी मात्रा में असलहा है।

जब पुलिस को गैंगस्टर जगरूप सिंह उर्फ रूपा के होने की खबर हिमली तो पुलिस टीम वहां पहुंची और फिर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में रूपा मारा गया है। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसवाले जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।