वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना है बहुत जरूरी: सुरिंद्र कुमार

traffic rules

चैन गुलेरिआ। जवाली

कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा में गुरुवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें एसएचओ जवाली सुरिंदर कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह व शुभकरण सिंह, कॉलेज प्राचार्या सहित समस्त शिक्षक व समस्त बीएड प्रशिक्षु वर्ग द्वारा मुख्यतिथि का जोरदार स्वागत किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि सुरिंदर कुमार द्वारा मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्वलित करके किया तथा इसी के साथ मां सरस्वती की मंत्रोच्चारण से आराधना की गई। तदोपरांत कॉलेज प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम समाज में सुव्यवस्था बनाए रखना चाहते हैं और समाज को सही दिशा प्रदान करना चाहते हैं तो हमें कानून व्यवस्था की उचित जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। मुख्यातिथि सुरिंदर कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए व क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए सचेत रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा हमेशा ही वाहन के कागजात पास होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि कभी भी तेज गति व शराब पीकर वाहन नहीं चलाना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गई जिसमें पहाड़ी नाटी, पंजाबी भांगड़ा व गिद्दा, राजस्थानी नृत्य, हास्य युक्त नृत्य, अनेकता में एकता पर भारत की भिन्न-भिन्न संस्कृतियों के नृत्य प्रमुख रहे। इस मौके पर पुलिस बल से सीमा देवी, सुग्रीव सिंह तथा राकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।