हिमाचलः खुशी राजदेव ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किया सातवां स्थान

Himachal: Khushi Rajdev secured seventh position in 12th board exam
हिमाचलः खुशी राजदेव ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किया सातवां स्थान

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
सोलन के नालागढ़ के शिवालिक वैली स्कूल किरपालपुर (Shivalik Valley School Kirpalpur) की खुशी राजदेव ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर में सातवां स्थान हासिल किया और सोलन जिले में प्रथम स्थान पाया है। खुशी राजदेव नर्सरी से ही शिवालिक वैली स्कूल की मेडिकल की छात्रा रही है।

स्कूल की प्रधानाचार्य कविता बंसल ने खुशी की इस उपलब्धि पर खुशी के अभिभावकों व खुशी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खुशी बचपन से ही पढ़ाई में उमदा प्रदर्शन करती आ रही है। साथ ही वह स्कूल की अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती रही है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः शत प्रतिशत रहा होलीफेथ स्कूल का परीक्षा परिणाम

खुशी के पिता मनीष राजदेव का अपना व्यवसाय है और उनकी माता रजनी राजदेव गवर्नमेंट स्कूल में पीजीटी अध्यापिका हैं। खुशी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा, अभिभावकों व अध्यापकों को दिया। खुशी ने कहा कि वह भविष्य में एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहती हैं और लोगों की सेवा कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहती है।

आज मैं जिस भी स्तर पर पहुंची हूँ उसका कारण मेरे अभिभावकों का व अध्यापकों की डांट व प्यार का नतीजा है। भविष्य में कामना करती हूँ कि मेरा स्कूल दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।