हिमाचलः शत प्रतिशत रहा होलीफेथ स्कूल का परीक्षा परिणाम

हिमाचलः शत प्रतिशत रहा होलीफेथ स्कूल का परीक्षा परिणाम

उज्जवल हिमाचल। पठियार
होलीफेथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठियार (Holifaith Senior Secondary School Pathiyar) का 12वीं कक्षा का परिणाम शत् प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। इसमें 50 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें विज्ञान संकाय की स्तुति सूद ने 95% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। समृद्ध महाजन ने 93% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रशांत विशिष्ट ने 90% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा स्मृति, सानिया, स्नेहा, कबीर, इशिका, अक्षित कुमार, समायरा, अभिनव, जन्नत सूद, मानिया, रितीश, आयुष, कार्तिक, मनाश व मन्नत ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए। कला संकाय में पलक कपूर ने 88% अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

आशिमा कटोच ने 86% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। विवेक ने 85% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके इलावा 20 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए तथा बाकी सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी और इसी प्रकार निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट पठियार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।