हिमाचलः किन्नौर के टापरी में मंडी के बॉक्सरों के पंचों का धमाल,हुई पदकों की बरसात

Himachal: Punches of boxers of Mandi rocked in Tapri, Kinnaur, medals rained
हिमाचलः किन्नौर के टापरी में मंडी के बॉक्सरों के पंचों का धमाल,हुई पदकों की बरसात

उज्जवल हिमाचल। मंडी
किन्नौर जिला (Kinnaur) के टापरी में हुई राज्यस्तरीय यूथ बाक्सिंग प्रतियोगिता (State Level Youth Boxing Competition) में मंडी जिला की महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम कोच व सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि मंडी जिला ने इस प्रतियोगिता में कुल 5 स्वर्ण, 3 रजत व 3 कांस्य पदक जीते हैं।

पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम वर्ग में बादल, 60 किलोग्राम में अंकुश और 92 किलोग्राम मे कृष व साहिल जम्वाल तथा लड़कियों में कंगना ने फाइनल मैच में जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः द्रोणाचार्य कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

इसके अतिरिक्त 48 किलोग्राम वर्ग में चमन, 63.5 किलोग्राम में मोहम्मद समर और लड़कियों में रेणुका ने रजत पद तथा 71 किलोग्राम में उर्बिक राणा, 67 किलोग्राम में दीपक तथा लड़कियों में प्रतिक्षा ने कांस्य पदक जीत मंडी जिला का नाम रोशन किया है।

मंडी जिला बाक्सिंग संघ के प्रधान सुरेश चौधरी, सदस्य खूब राम, नीरज, विनोद कुमार, निर्मल सिंह सहित अन्य ने इस जीत के लिए टीम और प्रशिक्षक नरेश कुमार को बधाई दी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।