हिमाचल: मंडी में 6 दुकानों के ताले तोड़ चोरों ने उड़ाई 45 हजार की नकदी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आलम यह है कि इन चोरी की वारदातों को सुलझाने में मंडी पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामले में जिला के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत कनैड स्थित सैनी मार्केट में देर रात चोरों ने सेंधमारी कर 6 दुकानों के ताले तोड़ 45 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम कनैड के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर घर चले गए और जैसे ही शनिवार सुबह सैनी मार्केट के मालिक पवन सैनी नें देखा तो उनके भी होश उड़ गए। पवन सैनी ने पाया की 6 दुकानो के ताले टुटे पड़े हैं। इसकी सूचना पवन सैनी नें पुलिस को फोन के माध्यम से दी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः किन्नौर के टापरी में मंडी के बॉक्सरों के पंचों का धमाल,हुई पदकों की बरसात

वहीं सूचना मिलते की धनोटू पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी चोरी की वारदात कैद हो गई है। उसी के आधार पर अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।