गुड़िया मामले में दिए बयान पर बोलीं प्रतिभा सिंह- गलत तरीके से पेश किया गया मेरा बयान

उज्जवल हिमाचल। लाहौल स्पीति

जिला लाहौल स्पीति के दौरे के दौरान बीते दिनों मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने गुड़िया कांड को लेकर विवादित बयान दिया था, तो वहीं अब प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई भी बयान नहीं दिया था और उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया, जबकि सच्चाई कुछ और है।

प्रतिभा बोलीं- गलत तरीके से पेश किया गया बयान….

प्रतिभा सिंह ने कहा कि जब यह घटना हुई थी तो सबसे पहले वही मौके पर पहुंची थी और उन्होंने पीड़िता के मां-बाप से भी मुलाकात की थी। वहीं, उन्होंने पीड़िता के परिवार को भी आश्वासन दिया था कि इस पूरे मामले की अच्छे तरीके से जांच की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। लेकिन जिस तरह से भाजपा ने इसे राजनीतिक तूल देने की कोशिश कि वह बिल्कुल भी सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया। गुड़िया मामले में दिए बयान पर प्रतिभा सिंह ने दी सफाईउन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि वास्तविकता में उस दिन क्या हुआ था और कौन सबसे पहले पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचा था। ऐसे में भाजपा संगठन के द्वारा इस बयान को लेकर जो राजनीति की गई है वह बिल्कुल भी सही नहीं है और प्रदेश की जनता भी इस बात को अच्छे तरीके से जानती है।प्रतिभा सिंह का बयान: दरअसल प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति दौरे के दौरान कहा था कि भाजपा ने उस मामले को भुनाने का पूरा प्रयास किया, जबकि इतना बड़ा कोई मामला नहीं था। इतना कुछ हुआ ही नहीं था।