हिमाचलः महिला से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद, घर से में चल रहा था नशे का कारोबार

विनय महाजन। नूरपुर

नुरपुर हिमाचल प्रदेश नारकोटिक्स पुलिस टीम ने नुरपुर डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में नशे के सौदागरों के खिलाफ आजकल नुरपुर व इन्दौरा पुलिस थाना क्षेत्रों मे अपना छापेमारी का अभियान जोरों पर चलाया हुआ है। पुलिस की इस छापेमारी से नशे ऐ सौदागरों में काफ़ी हलचल मच गई हैं। आज सुबह इन्दौरा उपमंडल के गांव धमौता गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

नुरपुर डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला का नाम वीरों देवी पत्नी कसराज उम्र 40 वर्ष निवासी धमौता तहसील इन्दौरा जिला कांगडा है। आरोपी महिला वीरों देवी से मौके पर 9.26 गराम चिट्टा वरामद करके इन्दौरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है

मामले की जांच आरम्भ हो गई हैं देर शाम अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड में सारा रहस्य पता चलेगा कि इसके तार इस मामले में किसके साथ जुड़े थे। पुलिस ने यह छापेमारी मीलवा पचायत के प्रधान व उप्रधा की मौजूदगी में की है। इसी गांव की यह दूसरी महिला है जिसको कुछ दिन पहले भी नारकोटिक्स टीम द्वारा अभी हाल में पकड़ा था।