हिमाचलः नादौन के गांव में तेंदुए ने दो बकरों को बनाया शिकार, सहमे लोग

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन के निकटवर्ती ज्वालामुखी क्षेत्र के सीमावर्ती गांव कुट कश्मीर में तेंदुए की आहट से दहशत का माहौल है। शनिवार देर शाम गांव में आकर तेंदुए ने एक घर के निकट खेतों में घूम रहे दो बकरों पर अचानक हमला कर दिया जिससे दोनों बकरों की मौत हो गई। जब तेंदुए ने हमला किया तो बकरों के मालिक राजेश कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए बकरों को तेंदुए की पकड़ से छुड़ाने का प्रयास आरंभ कर दिया इसी दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पत्थरों के हमले से तेंदुए को वहां से भगाया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ब्यास नदी में नहाने उतरे 3 युवकों में से एक की डूबने से मौत

ग्रामीणों के हमलों से तेंदुआ भागने पर मजबूर हो गया और बकरों को वहीं छोड़ गया। घटना का पता चलते ही आसपास के गांव के लोग भी सहम गए हैं। लोगों ने बताया कि यह तेंदुआ व्यस्क है तथा आकार में भी बड़ा है। इस संबंध में वन निरीक्षक शमा कुमारी ने बताया कि मृत बकरों का मेडिकल कराया जाएगा तथा तेंदुए को पकड़ने के लिए यहां पिंजरा लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह जंगल की ओर ना जाए और अपने पशुओं को भी उस तरफ ना भेजें।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।