हिमाचलः बागवानों के 45 लाख न देने पर छह आढ़तियों के लाइसेंस रद

उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन मार्केट कमेटी में सेब का सबसे अधिक व्यापार होता है। यहां शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन व सिरमौर जिले से बागवान पहुंचते हैं। कई माह से मार्केट कमेटी के पास आढ़तियों की शिकायतें आ रही थी। जिसमें बागवानों बता रहे थे कि आढ़तियों ने उनके पैसे नही दिए हैं। इसी पर कार्रवाई करते हुए सोलन में आढ़तियों को कमेटी ने बुलाया था, लेकिन कुछ आढ़ती बात तक करने को तैयार नहीं हुए।

इस पर कमेटी ने बागवानों के 45 लाख रुपये न देने पर मार्केट कमेटी सोलन ने छह आढ़तियों के लाइसेंस रद कर दिए हैं। सभी आढ़तियों को डिफाल्टर घोषित कर कानूनी कार्रवाई के लिए विशेष जांच दल एसआइटी को लिखा है। ने लाइसेंस रद कर दिए हैं। यह सभी आढ़ती सोलन सेब मंडी में व्यापार करते थे और अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों को सेब बेच रहे थे।

हालांकि अभी यह जांच का विषय है कि बागवानों की पेमेंट कैसे डूबी। क्या व्यापारियों ने आढ़तियों को पेमेंट नहीं की। सब पहलूओं की जांच की जा रही है। शिकायत करने वाले अधिकतर बागवान शिमला जिले के हैं। इनमें से कुछ बागवानों को एक वर्ष से पेमेंट नहीं मिली है। इस वजह से बागवानों ने तंग होकर शिकायत करने का कदम उठाया था। मार्केट कमेटी सोलन के सचिव रङ्क्षवद्र शर्मा का कहना है कि सात डिफाल्टर आढ़ती थे जिन्होंने बागवानों की पेमेंट नहीं की थी। इनमें से एक आढ़ती ने 15 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है।