बालीचौकी में दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, FIR दर्ज

उमेश भारद्वाज। मंडी
सराज घाटी के उपमंडल बालीचौकी के तहत एक 17 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म करने पर एफआईआर दर्ज की गयी है। मामले में महिला पुलिस थाना मंडी में आईपीसी की धारा 376 (2) (आई) (एन) और पोक्सो एक्ट की धारा 6 में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता 17 वर्षीय नाबालिगा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि दो वर्ष पहले पीड़िता बालीचौकी के गांव कलाकोट निवासी नेत्र पाल के संपर्क में फोन के माध्यम से आई थी।
शिकायतकर्ता अनुसार बीते वर्ष जुलाई में नेत्र पाल उसे अपने घर ले गया और बालीचौकी में मंदिर में उसके साथ शादी कर ली। शिकायतकर्ता अनुसार इसके उपरांत नेत्र पाल ने उसके साथ उसकी मर्जी के बगैर कई बार शारिरिक संबंध बनाए।
वहीं नाबालिगा द्वारा 21 अप्रैल को जोनल अस्पताल मंडी में एक बच्ची को जन्म दे दिया है। मामले को लेकर महिला पुलिस थाना मंडी में शिकायतकर्ता कार्यकर्ता नाबालिका द्वारा एफआईआर दर्ज हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बालीचौकी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस द्वारा हर पहलू पर ध्यान रखकर जांच की जा रही है।