देश और प्रदेश में बढ़ रही महंगाई को लेकर बल्ह कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

उमेश भारद्वाज। मंडी
मंडी जिला की बल्ह कांग्रेस कमेटी देश व प्रदेश में बढ़ती मंहगाई पर उग्र हो गई है। बुधवार को कांग्रेसजनों द्वारा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी की अगवाई में भंगरोटू से लेकर नेरचौक होते हुए डडौर तक बढ़ती महंगाई को लेकर एक रोष रैली निकाली गई।
इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व बढ़ती मंहगाई को लेकर हिमाचल सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार को रस्सियों द्वारा खींचा गया और उसके ऊपर सीमेंट, सरसों का तेल तथा सिलेंडर विरोधस्वरूप रखे गए।
प्रकाश चौधरी ने कहा कि रोष रैली केंद्र सरकार व हिमाचल सरकार द्वारा रोजाना रोज़मर्रा की वस्तुओं पर की जा रही बेतहाशा महंगाई को लेकर है। उन्होंने कहा कि ये रोष तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार महंगाई से लोगों को राहत नहीं देती।
पीएम मोदी ने लोगों से वादा किया था कि हर वर्ष 2 करोड रोजगार पैदा किए जाएंगे। लेकिन आज युवा बेरोजगार है व कोई भी वायदा प्रधानमंत्री द्वारा पूरा नहीं किया गया है। महंगाई सर चढ़कर बोल रही है।
सीमेंट आज 500 के आसपास प्रति एक बैग हो गया है। आलू सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल 100 के पार और सरिया 9000 के ऊपर पहुंच गया है। ऐसे में गरीब आदमी क्या करेगा ना तो गरीब के पास काम है और ऊपर से महंगाई बहुत ज्यादा हो रही है।
अब जनता भाजपा सरकार के झूठे जुमले से तंग आ चुकी है और कांग्रेस के साथ हो रही है। इस अवसर पर योगेश सैनी, मनु चौधरी, अजय ठाकुर, कुलदीप , हरेंद्र सेन,  पवन  ठाकुर,मोहन लाल,सकुंतला कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।