विधायक राकेश जंवाल ने दुर्गम क्षेत्र निहरी को दी करोड़ो की सौगात

उमेश भारद्वाज। मंडी

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने मंडी जिला के दुर्गम क्षेत्र ग्राम पंचायत निहरी में 13 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य, नव सृजित कार्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी का शुभारंभ, नव सृजित विकास खंड कार्यालय निहरी के मुख्यालय का लोकार्पण किया और साथ ही ग्राम पंचायत बलग के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि 8 करोड़ की लागत से बनने वाला आईटीआई निहरी, वन तथा जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह, फायर सबस्टेशन निहरी का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।उन्होंने बताया कि निहरी तथा आसपास के स्थानों के लिए 7 करोड़ रुपए की पीने का पानी की योजना, 10 करोड़ रुपए की सिंचाई की योजना प्रदान की गई है और जल्द ही निहरी-चरखड़ी सड़क का शुभारंभ भी किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल द्वारा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत निहरी तथा साथ लगती अन्य सात पंचायतों की 252 लाभार्थी महिलाओं  को गैस कनेक्शन भी प्रदान किए गए। साथ ही विधायक राकेश जंवाल ने स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनी तथा अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धनीराम वर्मा, एसडीम धर्मेश रामोत्रा , खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर , तहसीलदार निहरी रवीश चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेंद्र शर्मा,बीएमओ अविनाश कंवर, डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री एजुकेशन अमरनाथ राणा,  पंचायती राज संस्था के प्रतिनिधिगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।