हिमाचलः पंचवक्त्र मंदिर में जलभराव से बचाने के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लानः अनिल शर्मा

Himachal: Master plan will be prepared to save Panchvaktra temple from waterlogging: Anil Sharma
हिमाचलः पंचवक्त्र मंदिर में जलभराव से बचाने के लिए तैयार किया जाएगा मास्टर प्लानः अनिल शर्मा

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला में 9 और 10 जुलाई को हुई बारिश लोगों को कई गहरे जख्म दे गई है। बारिश से जहां कई लोग बेघर हुए, तो वहीं बाढ़ के चलते कई पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्रवार को मंडी सदर विधायक अनिल शर्मा ने पंचवक्त्र मंदिर के पास क्षतिग्रस्त हुए पुल का जायजा लिया।
इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग व आईपीएच विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि मंडी क्षेत्र में व्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से काफी नुकसान हुआ है और इसकी चपेट में आकर पंचवक्त्र का पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसको लेकर आज दोनों विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया और राय ली गई। इस दौरान पुल का पुनर्निर्माण और भविष्य में बाढ़ जैसे हालात में भी पुल को क्षतिग्रस्त होने से बचाने को लेकर जायजा लिया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एक बाइक सवार जो सुबह-सुबह करता है लोगों को परेशान!


उन्होंने कहा कि पुल के साथ सीवरेज लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिसको रिस्टोर करने के लिए आईपीएच विभाग ने कार्य करना शुरु कर दिया हैं। इसके साथ ही पंचवक्त्र मंदिर को रिस्टोर करने को लेकर अनिल शर्मा ने कहा कि मामले को लेकर वे खुद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात करेंगे और किस तरह से मंदिर को आगामी समय जलभराव होने से बचाया जा सके, इसको लेकर एक मास्टर प्लान बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो भी पंडोह से आगे नुकसान हुआ हैं। यह अचानक पानी छोड़े जाने से हुआ हैं। इसको लेकर बीबीएमबी को सोचना चाहिए और आगामी समय में किस तरह जलस्तर बढ़ने से नुकसान को कम किया जाए। इसको लेकर मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता हैं और किस तरह से नदी का तटीयकरण किया जाए।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।