हिमाचलः एक बाइक सवार जो सुबह-सुबह करता है लोगों को परेशान!

हिमाचलः एक बाइक सवार जो सुबह-सुबह करता है लोगों को परेशान!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर नगर के चौगान क्षेत्र में स्थित अस्पताल रोड पर किसी शरारती तत्व द्वारा कभी रात को तो कभी सुबह सुबह उठने से पहले पटाखों की तरह आवाज करने वाले साइलेंसर युक्त मोटरसाइकिल के प्रयोग के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं।
स्थानीय निवासी लक्की, योगेश, रोहित, उमेश महाजन, संजीव गुप्ता आदि लोगों का कहना है कि गत रात 11ः00 से 12ः00 बजे तक उक्त बाइक सवार उस ध्वनि करने की आवाज के साथ बाइक को बार-बार घुमा रहा था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बाहर व जागरूक करने के लिए सारथी मुहिम का हुआ शुभारंभ


इन लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में स्थानीय सीसीटीवी कैमरे से उस सिरफिरे बाइक सवार का पता लगाया जाए तथा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र पर उप मंडलीय अस्पताल होने के कारण यह क्षेत्र साइलेंस जोन के तहत भी आता है।

आखिरकार यह शरारती तत्व कौन है। इसके साथ और कौन-कौन है। इस मामले में नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद इस क्षेत्र में आज बाइकों को चेक किया जा रहा है व आरोपी का पता लगाया जाएगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।