हिमाचलः HRTC की बस के परिचालकों से कॉलेज के छात्र परेशान!

उज्जवल हिमाचल। योल
सरकार द्वारा हिमाचल परिवहन पथ निगम की हालत सुधारने के लिए प्रयास तो किए जा रहे है लेकिन धरातल विफल ही नजर आ रहे है। लम्बे रूटों पर चलने वाली पुरानी बसें और बसों के स्टॉफ के व्‍यवहार से यात्रियो में सबसे ज्यादा परेशानी कॉलेज के छात्रों को होती है।
नरवाना के स्थानीय निवासी अमित शर्मा ने हुई आपबीती को बताया कि धर्मशाला बस डिपो की बसें जो कि चण्डीगढ़-परमाणु-बददी-सोलन जैसे रूटों पर पुरानी बसें चलती हैं। उसमें यह अपनी ही मनमानी करते है। अमित ने बताया कि आज की बात है बद्‌दी कालेज जा रहे छात्र बस अड्डे में रूट के समय के मुताबिक 9.40 पर ( धर्मशाला से परमाणु) बस के इन्तजार में थे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एक बाइक सवार जो सुबह-सुबह करता है लोगों को परेशान!


वहीं बस का परिचालक अड्डे से बाहर ही सवारियों को यह कहकर बुला रहा था कि बस अड्डे में नहीं जाएगी। यही बस बददी से 6.45 पर चलती है और 2 बजे नरवाना पहुंचने वाली वापसी पर कई बार जबरदस्ती कांगड़ा तक ही टिकट काटते है। रूट के हिसाब से कांगड़ा से वाया 53 मील होकर धर्मशाला जाती है लेकिन कभी कभी सीधा वाया गगल होकर धर्मशाला पहुंच जाती है।

जिससे छात्रों को बेहद परेशानी होती है। इसके अलावा मनमाने ढाबों में ज्यादा दाम भी वसूले जा रहे इस सन्दर्भ में नवनियुक्त हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक रामगोपाल शर्मा से बात की तो उन्होने कहा कि जल्द विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी ओर बिगड़ती व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।