हिमाचलः गुरु पूर्णिमा मौके पर गुरु और शिष्य का मिलन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी के रमणी धाम आश्रम कथोग मैं आज गुरु पूर्णिमा के शुभ और पावन अवसर पर देश भर से आए शिष्यों का अपने गुरु परम पूजनीय स्वामी अकशोभया नंद जी महाराज के साथ मिलन हुआं। जिसमें देश भर से आए शिष्यों ने अपने गुरु का सम्मान किया उनको उपहार भेंट किएं। फल दक्षिणा दिया और आश्रम में चूड़ी वाले बाबा जी महाराज की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए प्रसाद चढ़ाया माता बगलामुखी और ज्वालेश्वर महादेव के मंदिरों में माथा टेका वहां पर चल रहे विशाल हवन पूजा में भाग लेकर पूर्णआहुति में आस्था व श्रद्धा की आहुति डाली।

यह भी पढ़ेः कोरोना टीकाकरण केंद्र पर उमड़ा लोगों का हुजूम

इस मौके पर स्वामी जी महाराज ने सभी शिष्य को आशीर्वाद दिया। और उनके भविष्य के लिए मंगल कामना की आश्रम के पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि आज हर साल की तरह इस साल भी गुरु पूर्णिमा का त्यौहार रमणी धाम आश्रम कथोग ज्वालामुखी में मनाया गया। गुरु और शिष्य का यह मिलन हर साल रमणी धाम आश्रम में किया जाता है। जिसमें देश के कोने.कोने से भक्तजन यहां पर आकर अपने गुरु की पूजा अर्चना करते हैं उनका पुण्य आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मौके पर भक्तों को प्रसाद बांटा जाता है और सब के कल्याण के लिए मंगल कामना की जाती है और भजन कीर्तन आदि से ईश्वर को प्रसन्न किया जाता है।

यह भी पढ़ेः गहरे नाले में गिरी कार, दो की गई जान