जासूसी कांड को लेकर इस्तीफा दे गृहमंत्री : युवा कांग्रेस

एससी शर्मा। नादौन

शुक्रवार को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोंटी संधू की अगवाई में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार संजीव कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन भेजा है। इसमें देश के प्रमुख पत्रकारों, विपक्ष के नेताओं और बड़े-बड़े उद्योपतियों के फोन टैप करवाकर उनकी जासूसी करने के विरोध में गृहमंत्री से इस्तीफा मांगा गया है। मोंटी संधू ने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार प्रत्येक नागरिक को गोपनीयता का अधिकार दिया गया है, जबकि केंद्र सरकार लगातार संविधान को दर किनार करते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सरकार ने जो घटिया और शर्मशार हरकत की है, उसको लेकर दुनिया के तमाम देशों में भारत का सर शर्म से झुक गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों के खिलाफ जो पेगासस जासूसी कांड जैसी घिनौनी और ओछी हरकत की है। इसके लिए गृह मंत्री इस्तीफ़ा दे और जल्द से जल्द सरकार अपनी जवाबदेही साबित करे। मोंटी संधू ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। चाहे वो महंगाई हो या बेरोजगारी और इन जरूरी मुद्दों पर काम करने की वजाय इस तरह की घिनौनी हरकतों पर उतर आई है।

उन्होंने कहा कि अच्छा होगा सरकार इन सभी से विपरीत देश के हालातों पर अपनी दृष्टि डाले और देशहित में कार्य करें। इस मौके पर नादौन ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार, मनजीत मनु सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर हमीरपुर, गोल्डी, विक्की, कशिश, अंकित, शुभम, अमित, अजय व अनूप आदि युवा उपस्थित रहे।