हिमाचलः तकीपुर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

हिमाचलः तकीपुर कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यकारी प्राचार्य डॉ. नीरज शर्मा ने कहा कि यह एक देशव्यापी अभियान है जिसका हिस्सा देश के प्रति एक वर्ग, जाति, आयु का नागरिक बन सकता है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए किसी भी प्रकार की पात्रता को पूरा नहीं करना है। यदि आप भारत के लिए आने वाली पीढ़ी के मन में प्रेम जगाना चाहते हैं तो आप सभी को मेरी माटी मेरा देश अभियान का हिस्सा जरूर बनना चाहिए। यह अभियान 9 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाया जाएगा।

डॉ. नीरज ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है, जिन्होंने देश को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। अंत में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें इस कार्यक्रम के तहत समाज के प्रत्येक व्यक्ति के मन में अपने देश के प्रति और उन वीरों के प्रति सम्मान की भावना को जागरूक करना है। तभी इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः डीसी कांगड़ा ने किए ज्वाला मां के दर्शन व नवरात्रों की तैयारियों का लिया जायजा


इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति वाला एवं प्रो लेखराज ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि हम लोग पहले शहीदों को 15 अगस्त 26 जनवरी को ही याद किया करते थे। इसके इलावा किसी और दिन हमें यह लोग याद नहीं आते हैं, जो हमारे लिए काफी दुख की बात है।

परंतु इस अभियान के तहत 7500 कलासो को माटी और पौधे के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा, जो आने वाले समय के लिए एक महत्वपूर्ण बात होगी। इस अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में व्यापक तरीके से सफाई अभियान तथा खरपतवार निकालने के साथ संपूर्ण महाविद्यालय के कक्षा कमरों में सफाई की गई।

इस अभियान में ना केवल एनएसएस स्वयंसेवी थे, बल्कि इसके अलावा महाविद्यालय के हर छात्र-छात्रा ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अमरीश घई, प्रो भगवान दास, प्रो सुरेश, डॉ अश्विनी शर्मा, डॉ सुनील प्रोफेसर ,प्रो अमन बलिया, प्रो सतपाल, सविता देवी, जनक राज, मनीष भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।