हिमाचलः खनन माफिया ने जेसीबी मालिक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

Himachal: Mining mafia opened fire on JCB owner
हिमाचलः खनन माफिया ने जेसीबी मालिक पर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ (Nalagarh) में खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते नजर आ रहे है और अब हत्यारों के दम पर खनन माफिया धड़ल्ले से खनन करता नजर आ रहा है जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों को अब अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

ताज़ा मामला नालागढ़ की बगलैहड़ पंचायत का है। जहां पर देर रात काम खत्म कर वापस लौट रही जेसीबी व जेसीबी मालिक पर पुरानी रंजिश के चलते खनन माफिया ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें जेसीबी मालिक, चालक व अन्य युवक बाल-बाल बचे। देर रात खनन माफिया और जेसीबी मालिक मे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद खनन माफिया ने जेसीबी मालिक व जेसीबी पर एकाएक दो पिस्टलों से 5 राउंड गोलिया चला दी।

आरोपियों ने पहले दो गोलियां चलाई जो की जेसीबी के शीशे पर जा लगी। गनीमत यह रही की जेसीबी में बैठे दो युवक बाल-बाल बच गए। जिसके बाद आरोपियों ने 3 गोलियां जेसीबी के मालिक रिंकी राणा पर भी चलाई लेकिन जेसीबी मालिक ने भाग कर अपनी जान बचाई।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कई बिमारियों की काट है यह सब्जी!

आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद जेसीबी मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे मे ले लिया और फॉरेसिंक टीम भी जेसीबी पर लगी गोलियों के सेम्पल ले रही है और मौके पर भी जांच की जा रही है।

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि देर रात गोलियां चलने का मामला सामने आया था। पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले में तीन आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।