हिमाचलः एक माह बाद दिल्ली में मिली लापता नाबालिग युवती

चैन गुलेरिया। जवाली

जवाली पुलिस ने एक माह तक तलाश जारी रखने के बाद पंचायत सिद्धपुरघाड़ की लापता नाबालिगा को तलाश लिया है तथा जवाली थाना में ले आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रदीन निवासी सिद्धपुरघाड़ ने 15 जुलाई 2021 को पुलिस थाना जवाली में शिकायत दर्ज करवाई है कि उनकी नाबालिग लड़की 14 जुलाई 2021 को घर से गंगथ को मौसी के घर के लिए गई थी लेकिन शाम तक मौसी के घर नहीं पहुंची। सभी परिचितों से फोन पर पूछा गया लेकिन कोई पता नहीं चला। शिकायत में बताया कि कोई अनजान व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है।

तभी से पुलिस ने सब इंस्पेक्टर गुरदेव के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल सुग्रीब, कांस्टेबल विजेंदर गुलेरिया, महिला कांस्टेबल दीपाली को शामिल कर पुलिस टीम बनाकर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को नाबालिग लड़की के तमिलनाडु में होने की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने तमिलनाडु में दबिश दी लेकिन आरोपी लड़का वहां से नाबालिग लड़की को लेकर कहीं अन्य स्थान पर चला गया था। सूचना मिलने पर जवाली पुलिस टीम वापिस दिल्ली पहुंची तथा वहां से नाबालिग लड़की को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी लड़के जनक को घर दबोचा है।

एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने जनक को 363,366 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाया जा रहा है तथा आरोपी जनक को कोर्ट में पेश किया जाएगा।