हिमाचलः जो काम हमारी सरकार ने किए उन्हीं की घोषणा कर गए विधायक आशीष बुटेलः प्रवीन कुमार

Himachal: MLA Ashish Butail announced the work done by our government: Praveen Kumar
हिमाचलः जो काम हमारी सरकार ने किए उन्हीं की घोषणा कर गए विधायक आशीष बुटेलः प्रवीन कुमार

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
सत्ता सुख के छः महीने भोग कर चिम्बलहार की जनता का धन्यवाद करने पहुंचे स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल यहां बहुत कुछ सरकारी फरमान जारी कर गये। यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चिम्बलहार के निवासी एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि विधायक महोदय ने सर्वप्रथम ओवर हैड टैंक से नई पाईप जोडने के तुरन्त प्रभाव से विभाग को आदेश दिये। इसका मतलब विभाग ने छः महीने तक जल शक्ति के इस काम को लटकाकर विधायक महोदय के प्रवास का इन्तजार किया।

जबकि अपर व लोअर चिम्बलहार की गम्भीर पेयजल समस्या के स्वतः समाधान हेतु टैंकों का चुनाव से पहले ही निर्माण हो चुका था। पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने निवर्तमान सरकार से एक वाटर टैंक चीलिंग प्लांट के सामने व दूसरे ओवर हैड टैन्क के लिए बलजीत सिंह भटेडिया व ट्यूबबैल लगाने के लिए जगदीश चन्द जग्गो जमीन दान में लेकर मंजूर करवाये थे। पूर्व विधायक ने कहा चिम्बलहार जैसे पोच एरिया में इन दोनों महानुभावों द्वारा बहुमूल्य जमीन देने के उपरांत ही इस ज्वलंत समस्या का समाधान होने जा रहा है।

इसके लिए सबसे पहले स्थानीय जनता ओर विशेषकर विधायक को इन दानवीरों का धन्यवाद करना चाहिए था। इसके अतिरिक्त मुख्य संसदीय सचिव महोदय ने कहा कि अगर यहाँ के लोग ज़मीन दे दें तो चिम्बलहार से भगोटला के लिए सड़क निकाल दी जाएगी। इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि वर्ष 2010-11 की बतौर विधायक प्राथमिकता में उन्होंने चिम्बलहार से लाल गल्लू ( बगोडा ) तक की यह प्रस्तावित सडक को योजना आयोग में डाला है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः क्रिकेट मैदान में उतरेंगे लोकतंत्र के चारों स्तंभ के लोग

तत्काल विभाग ने इसके ऊपर बहुत बड़ा होम वर्क भी कर लिया था। इस लम्बित प्रस्तावित सडक के भू-मालिक आपके ही शुभ चिन्तक है। ऐसे में जिस तरह ओवर हैड टैंक के निर्माण के प्रयास हुए इसी तरह अब आप भी इस सडक को निकलवाने के प्रयास करें। पूर्व विधायक ने कहा कि पूर्व मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की घोषणा के अनुरूप चिम्बलहार में इन्डोर स्टेडियम के चल रहे निर्माण कार्य जिसका कि आर्थिक तंगी के चलते आपकी सरकार ने आकार घटा दिया है

इसकी भी जानकारी आपको अपने इस धन्यवाद समारोह में चिम्बलहार की जनता को देनी चाहिए थी। इसी के साथ यहाँ के किसानों की आर्थिकी के दृष्टिगत पूर्व की जयराम सरकार द्वारा चिम्बलहार को जायका में शामिल किया गया है जो कि निकट भविष्य में इनके लिए वरदान होगी।

पूर्व विधायक ने कहा कि विधायक महोदय ने यहाँ बडा ट्रांसफॉर्मर लगाने की घोषणा की है। इस एवज में यहाँ पहले ही बतौर विधायक एक ट्रांसफॉर्मर मैंहझा मोड पर लगाया था ,एक ग्रीन एक्कड कलोनी में लगा है। जब की एक चुनावों से पहले हिमानी हिम ग्रीन ब्यू कलोनी में लगा दिया था, ऐसे में अब यहाँ बडे ट्रांसफॉर्मर की नहीं बल्कि विद्युत उप केन्द्र और गुग्गा मन्दिर परिसर में हाई मास्क लाईट लगाने की आवश्यकता है।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।