हिमाचलः सामाजिक बुराइयों को मुकाबला करने का संकल्प लें समाजः किशोरी लाल

बस अड्डे तथा वर्कशॉप निर्माण पर खर्च होंगे 18 करोड़

Himachal: Society should take a pledge to combat social evils: Kishori Lal
हिमाचलः सामाजिक बुराइयों को मुकाबला करने का संकल्प लें समाजः किशोरी लाल

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
कबीर पंथ समाज सुधार सभा द्वारा सन्त कबीर की 625वीं जयंती समारोह में मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने कार्यक्रम में मुख्याअथिति के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सीपीएस ने प्रदेश वासियों को सन्त कबीर की जयंती पर बधाई दी तथा इस कार्यक्रम में उन्हें बुलाने के लिये आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि संत कबीर की शिक्षाओं के माध्यम से समाज में मिलजुल कर रहने व जात-पात का भेदभाव खत्म करने का संदेश मिलता है। उनके जीवन काल में किए गए समाज सुधार कार्याे से हमें प्रेरणा लेकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर समाज से नशाखोरी, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी जैसी बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए।

किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास और सराहनीय कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है और ग्रामीण विकास को विशेष प्राथमिकता देते हुए गरीब लोगों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को सृजित कर संतुलित विकास ही उनकी प्राथमिकताओं में है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जो काम हमारी सरकार ने किए उन्हीं की घोषणा कर गए विधायक आशीष बुटेलः प्रवीन कुमार

उन्होंने कहा कि बैजनाथ के विकास के कार्यों को गति प्रदान कर लोगों की सुविधाओं के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में पेयजल सुधार के लिए 40 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नगर पंचायत क्षेत्र में 68 करोड़ की लागत से मल निकासी योजना का भी निर्माण किया जा जाएगा।

सीपीएस ने कहा कि बैजनाथ में लगभग 18 करोड़ रूपए की लागत से आधुनिक बस स्टैंड और आधुनिक सुविधाओं से लैस वर्कशॉप का निर्माण किया जा रहा है। सीपीएस ने कबीर पंथ समाज सुधार सभा मंदिर कमेटी के लोगों की मांग पर कबीर पंथ सुधार सभा मंदिर की मुरम्मत व मंदिर की जमीन कबीर पंथ सुधार सभा के नाम करने की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने सभा की मांगों को चरणबद्ध तरीके से जल्दी ही पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सकडी निवासी संजीव कुमार द्वारा रचित कबीर संत गुरु गाने को लांच किया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, नगर पंचायत की अध्यक्ष कांता देवी, एसटी सेल के जिला अध्यक्ष पृथी करोटी, ब्लॉक कांग्रेस जनरल सेक्टरी रमेश चड्डा, कुलदीप सोनी, उपप्रधान महालपट्ट बनबीर, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, प्रदेश कबीर सभा अध्यक्ष सरदार भाग सिंह, प्रदेश सचिव देवराज शाडिल, जिला कबीरसभा अध्यक्ष कैप्टन धर्मवीर सिंह , पूर्व जिला प्रधान कबीर सभा मस्त राम, सेक्टरी ओम प्रकाश, राजकुमार, साहिब करुणाकर , संजीव कुमार, चुनी लाल भगालिया, राज कुमार, श्याम लाल, विधि चन्द सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।