हिमाचलः क्रिकेट मैदान में उतरेंगे लोकतंत्र के चारों स्तंभ के लोग

Himachal: People from all four pillars of democracy will enter the cricket field
हिमाचलः क्रिकेट मैदान में उतरेंगे लोकतंत्र के चारों स्तंभ के लोग

उज्जवल हिमाचल। शिमला
राजधानी शिमला (Shimla) में नेता, अधिकारी, न्याय और प्रेस से जुड़े लोग क्रिकेट मैदान में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। 24 और 25 जून को शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है।

दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जज और प्रेस एकादश के बीच मुकाबले होंगे। हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने के लिए खेल की ओर आकर्षित करना जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी-हमीरपुर NH-03 निर्माण कार्य के चलते बढ़ रही लोगों की मुसीबतें!

इसी उद्देश्य से यह दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। युवा आज नशे की ओर जा रहा है जिसे इस तरह की प्रतियोगिताओं के द्वारा खेल के प्रति जागरूक करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री इलेवन टीम में मुख्यमंत्री व पक्ष व विपक्ष के विधायक होंगे।

जबकि राज्यपाल की अगुवाई में अधिकारी और जज इलेवन में जज व न्याय से जुड़े लोग मैदान में चौके-छक्के लगाते नजर आए आएंगे। लोकतंत्र के ये चार स्तंभ नशा मुक्ति के मकसद से खेल के मैदान में उतरेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।