हिमाचलः स्वर्गीय जी एस बाली के नाम पर होगा जच्चा बच्चा विभाग का नामः भानु अवस्थी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा का नाम जिस तरह बड़े बड़े भवनों का नाम बड़ी बड़ी विभूतियों के नाम से रखा गया है। उसी की तर्ज़ पर टांडा में नव निर्मित जच्चा-बच्चा अस्पताल का नाम हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय जी एस बाली के नाम पर रखा जा रहा है।

जिसकी अधिसूचना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। यह बात मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा के प्रधानाचार्य डॉक्टर भानु अवस्थी ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होने बताया की टांडा मैं निर्मित विभिन्न भवनों के नाम पर जिस तरह प्रशासनिक ब्लॉक डाक्टर वाई एस परमार के नाम, 500 बिस्तरों के अस्पताल डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, पैरा क्लिनिक ब्लॉग डॉक्टर वीसी रॉय, ऑडिटोरियम सरदार शौभा सिंह, गैस्टहाउस महाराजा संसार चंद, रेजीडेंट डॉक्टर होस्टल विवेकानंद, टीवी सेनेटोरियम राज बहादुर, सड़कों का नाम अब सोम दत्त शर्मा, कैप्टन सौरभ कालिया, नेता जी सुभाष चंद्र बोस मार्ग इत्यादि के नाम से रखा गये है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः औद्योगिक क्षेत्र में माइक्रोटेक उद्योग ने 400 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता


उसी की तर्ज़ में प्रदेश सरकार ने टांडा के जच्चा बच्चा अस्पताल का नाम जी एस बाली महापुरुष के नाम से रखने की अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि 200 बिस्तरों का ये अस्पताल 40 करोड़ रुपए की लागत से बना है तथा इसका शीघ्र ही लोकार्पण सरकार द्वारा कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 62 बिस्तर छोटे बच्चों के विभागों के लिए बनाए गए हैं और इसके अतिरिक्त बच्चों के आईसीयू के लिए 10 तथा न्यू बोर्न इत्यादी बच्चों के लिए बिस्तर लगाए गए हैं। इसी प्रकार इस भवन में बच्चों के ऑपरेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पुराने भवन में चल रहा जच्चा बच्चा विभाग को भी चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भवन में आधुनिक मशीनरी लगायी जा रही है जिसके लिए थोड़ा समय लग सकता है जैसे ही इस भवन का निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा इस भवन को पूर्व मंत्री जी एस बाली जच्चा बच्चा विभाग के नाम से जाना जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।