हिमाचलः मर्ज एरिया में हाऊस टैक्स लगाएगा नगर निगम धर्मशाला

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

साढ़े सात वर्षों बाद नगर निगम धर्मशाला के नए मर्ज एरिया में हाऊस टैक्स लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया हालांकि सर्वे का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जिसे पूरा किए जाने को विशेष अभियान चलेगा। कंपनी को सात वर्ष में सर्वे पूरा न होने पर नोटिस जारी किया जाएगा। इससे पहले नगर निगम धर्मशाला के साढ़े सात वर्ष के बाद पहली बार नया हाऊस भवन में सुचारू रूप से उद्घाटन करके चलाया गया।

महापौर ओंकार नहेरिया ने शुभारंभ करते हुए बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बरसात के दिनों में नालियों को साफ करने, झाड़ियों को काटने व कुहलों की मरम्मत किये जाने की भी बात को सही बताते हुए कार्य शुरू करवाने की बात कही। हाउस में सभी वार्ड सदस्यों ने नालियों, कुहलों को भी एनएमसेगी के तहत जल्द करवाने पर चर्चा हुई इसके अलावा नगर निगम के विकास कार्यों को जल्द पूरा किए जाने सहित अन्य पर भी चर्चा हुई।

महापौर ओंकार नेहरिया ने कहा कि जो ठेकेदार कार्य लम्बे समय से लटका रहें है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। साथ ही सभी विकास कार्यों को तेज़ गति से किए जाने के भी निर्देश किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीवरेज लीकेज के भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिन्हें निर्देश दिए गए है। महापौर ने बताया कि चरान में बने आवासों को नियमों के तहत लोगों को वितरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने पर अब निगम सख्ती से कार्य करेगा। वहीं कोतवाली बाज़ार के व्यपारियों को तय नियमों के तहत सेनिटेशन के पैसे जमा करवाने होंगे। पूर्व महापौर एवं पार्षद देवेंद्र जग्गी ने कहा कि प्रॉपटी टैक्स के लिए सही सर्वे नहीं हुआ है। टैक्स लगाने के लिए ए व बी जॉन में बांटा गया है, उसके तहत ग्रामीणों को कर कम करके दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईएच सीडीपी तहत ठेका देने की बजाय पात्र लोगों को प्रदान किए जाने की बात कही है। कोतवाली बाजार के सफाई व्यवस्था के लिए टैक्स देना जरूरी किया जाए।

संवाददाताः आशीष राणा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।