PRTC के चालक का शव मनाली से बहकर सात मील पहुंचा, बस का कंडक्टर अभी भी लापता

उमेश भारद्वाज। मंडी

बीती 9 जुलाई को सात मील के पास ब्यास नदी के किनारे मिले अज्ञात शव की शिनाख्त हो गई है। यह शव चंडीगढ़ से मनाली पहुंची पंजाब रोडवेज की बस के चालक का है। वहीं बस का परिचालक अभी भी लापता है। इस शव की शिनाख्त सबसे पहले पीआरटीसी के अधिकारियों ने की। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई। पोस्टमार्टम करवाकर के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की बस पीबी 65 बीबी 4893 अपने तय रूट के अनुसार 8 जुलाई की दोपहर को चंडीगढ़ से मनाली के लिए रवाना हुई थी। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा कि 8 को 9 जुलाई की मध्यरात्रि को यह बस मनाली पहुंची होगी। इस समय पूरे प्रदेश सहित मनाली में भी भारी बारिश हो रही थी। ऐसा भी अंदेशा जताया जा रहा है कि यहां पहुंचने के बाद चालक ने बस को मनाली में पार्किंग में लगा दिया।

जिसके बाद भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ के पीआरटीसी की यह बस भी बह गई। इस बस को मनाली से चंडीगढ़ पहुंचाने वाला चालक भी ब्यास की लहरों में बह गया। 9 जुलाई की सुबह यह शव पंडोह डैम से होते हुए सात मील के पास ब्यास नदी के तेज बहाव से खेतों में जा पहुंचा। स्थानीय लोगों ने खेतों में जैसे ही शव को देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पंडोह चौकी को दी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मर्ज एरिया में हाऊस टैक्स लगाएगा नगर निगम धर्मशाला

पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए इस शव को शिनाख्त के लिए जोनल अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि 4 दिन के बाद वीरवार को पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के कर्मचारी, परिजनों सहित मंडी पहुंचे और शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान चालक की 43 वर्षीय सतगुर सिंह के रूप में हुई हैं जो कि जिला संगरूर पंजाब रहने वाला था।

जबकि बस का परिचालक जगतसीर सिंह अभी भी लापता है।सागर चंद्र ने बताया अनुमान लगाया जा रहा हैं कि पंजाब रोडवेज की बस मनाली से निकली थी और ये आलू ग्राउंड के पास बस खड़ी कर के उसके अंदर सो गए थे और बाढ़ आने पर बस के साथ ही ड्राइवर औऱ कडंक्टर बह गए।उन्होंने कहा कि लापता परिचालक की तलाश पुलिस कर रही हैं।

बता दें कि पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के द्वारा सोशल मीडिया पेज पर भी चालक और परिचालक के लापता होने की जानकारी सांझा की गई थी। उधर, मनाली में जो बस मिली है, पीआरटीसी की है या नहीं इसकी पुलिस प्रशासन से कोई भी पुष्ट जानकारी नहीं मिल रही है। वहीं जब बस नदी में गिरी इसमे कोई सवारी मौजूद थी या नहीं इस बारे में भी अभी संदेह बरकरार है।

हालांकि पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज के सोशल मीडिया पेज पर नदी में गिरी बस का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसे पीआरटीसी के ड्राइवर की मौत के साथ जोड़ा जा रहा है। शव की शिनाख्त करने आए पीआरटीसी के कर्मचारियों ने बताया कि चंडीगढ़ के लिए मनाली के लिए उनकी एक ही बस पीबी 65 बीबी 4893 रवाना हुई थी।

गौरतलब है कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण हर कुल्लू मनाली से लेकर मंडी तक तबाही का मंजर छाया हुआ है। इस महा जल प्रलय से जहां पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं कई लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं। ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ में दर्जनों घर व पुल टूट कर गिर गए हैं।

इसके साथ ही सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन ब्यास नदी में समा चुके हैं। 2 दिन से भी ज्यादा हुई इस तबाही की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह रूह कंपानी वाली हैं। हजारों पर्यटकों व वाहनों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा रहा है। वहीं अभी भी हजारों पर्यटक और वाहन फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालना चुनौती बना हुआ है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।