हिमाचल: द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ विदाई पार्टी का भव्य आयोजन

उज्जवल हिमाचल। रैत

द्रोणाचार्य शिक्षण स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में बीएड अंतिम वर्ष के प्रशिक्षु छात्रों के लिए विदाई पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यलाय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। वहीं महाविद्यलाय के कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरूआत पहले विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की गई।

इसके बाद के हास्य खेल, मॉडलिंग व संगीत और डांस का आयोजन हुआ। फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवॉक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया। बीएड के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस कॉलेज से उन्होंने ग्रहण किया था।

रैम्प पर कैटवॉक देख सबने खूब सराहा। छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। फेयरवेल पार्टी में छात्र जमकर झूमे, चेहरे पर खुशी आंखों में वि‍दाई का दर्द दिखा । बेस्ट टीचर ड्रेस, आशीष व नेहा मिस्टर पर्सनेलिटी अभिषेक, मिस पर्सनेलिटी प्रांजल मिस्टर फेरवेल नीरज मिस फेरवेल मान्या को चुना गया।

कॉलेज प्रिसिपल डॉ. प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं उन्होंने बीएड प्रथम बर्ष के छात्रों को कार्यक्रम के लिए बधाई दी। अंत में कार्यकारी निदेशक बीएस पठानिया ने सभी आए सभी का धन्यवाद किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जी.एस पठानिया, कार्यकारिणी निर्देशक बी.एस पठानिया, प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा, एचओडी सुमित शर्मा, सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट रैत

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।