इंदौरा में शराब के ठेके के सेलमैन से मारपीट, मामला दर्ज

उज्जवल हिमाचल। इंदौरा

बीती रात को उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत गांव गदराना में शराब के ठेके पर देर रात मारपीट का मामला सामने आया है। इस ठेके पर तैनात सेलमैन के साथ उपमंडल फतेहपुर के शराब के ठेके के कुछ करिंदों ने मारपीट की।

उसके बाद वह पीड़ित सेलमैन की कार में वहां के ठेके की शराब की बोतले रखकर रफूचक्कर हुए और उसके बाद उन्होंने पीड़ित सेलमैन को फंसाने के चक्कर में शराब से लोड उसी की कार को रैहन पुलिस चौकी ले गए। उन्होंने वहां की पुलिस टीम से कहा कि उन्होंने शराब सहित इस कार को पकड़ा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ विदाई पार्टी का भव्य आयोजन

रैहन की पुलिस टीम को इन लोगों पर जब शक हुआ तो पुलिस ने मामले कि गहनता से जांच की तो मामला दर्ज करने से मना कर दिया। वहीं पीड़ित ने देर रात को इंदौरा हस्पताल में अपना मेडिकल करवाकर मामला दर्ज करवाया।

इस संबंध में जब इंदौरा पुलिस में जांचकर्ता सब इंस्पेक्टर नरेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में आया है और पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी कहा है कि पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।