भारी बारिश से कांगड़ा को हुआ करोड़ों का नुकसानः काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजल पंचायत में बारिश से क्षतिग्रस्त हुई हरीकृष्ण की गऊशाला और उनके घर का निरीक्षण किया। काजल ने कहा बारिश से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई है जिन्हें शीघ्र शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं।

उन्होंने कहा बारिश से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और कृषि विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। जिसका आकलन संबंधित विभागों को करने के आदेश दिए हैं। ताकि केंद्र सरकार से विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए उचित फंड उपलब्ध करवाया जा सके।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: द्रोणाचार्य कॉलेज में हुआ विदाई पार्टी का भव्य आयोजन

काजल ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बहती खड्ड और नालों से दूर रहने की अपील क्षेत्रवासियों से की है। और आपदा के समय में प्रशासन का सहयोग करने की गुहार ग्रामीणों से लगाई। साथ ही किसी भी आपदा के समय उनके मोबाइल नंबर 98166-1600 पर सीधा संपर्क करने का आह्वान किया।

उन्होंने राजल गांव में हरि कृष्ण के परिवार को प्रशासन व सरकार की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। काजल ने साथ लगते गांव नंदरुल, और बोडकबालू में भी ग्रामीणों से मिलकर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान सकिन सिंह, उपप्रधान सुनील कुमार, हरी कृष्ण, राम प्रकाश, देव राज, राम लाल, पूर्णा देवी, स्वर्णा देवी, चुनी लाल भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।