हिमाचलः सावन माह में अचानक प्रकट हुए नाग देवता, जयकारों से गूंजा दरबार

Himachal: Nag Devta suddenly appeared in the month of Sawan, court resounded with cheers
हिमाचलः सावन माह में अचानक प्रकट हुए नाग देवता, जयकारों से गूंजा दरबार

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
हिमाचल (Himachal) को देवभूमि यूं नहीं कहा जाता है। यहां भगवान को सच्ची श्रद्धा से याद करने पर वह अपने भक्तों को किसी न किसी रुप में दर्शन देकर उनकी हर मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं। वहीं ऐसा ही एक ताजा वाक्य रानीताल के नाग मन्दिर में उस वक़्त देखने को मिला जब सावन माह के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने साक्षात नागराज के दर्शन किए।

ऐतिहासिक नाग मन्दिर में नाग मूर्ति के ठीक पीछे दो से तीन फुट लम्बे नागराज प्रकट होकर वहां मौजूद तमाम भक्तों को खुलेआम दर्शन देने लगे। इतने में नागराज के जयकारों से पूरा दरबार गूंज उठा। यहाँ नागराज प्रकट होने की ज्यों ही सूचना अन्य भक्तों को पता चली, वह भी अपना कामकाज बीच में छोड कर नाग मन्दिर परिसर मे पहुंचे व नागराज के दर्शन किए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शिव के भक्त ने हरिद्वार से लाया 61 किलो का कावड़

आपको बता दें कि नाग मन्दिर रानीताल का यह एक ऐसा दरबार है, जहां सच्ची श्रद्धा से मन्नत मांगने वाला कोई भी श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता है। यही कारण है कि यहां हिमाचल के कोने-कोने से ही नही बल्कि बाहरी राज्यों के श्रद्धालु भी यहां खिंचे चले आते हैं।

पुजारी संजू ने बताया कि सावन माह में नाग बाबा ने भक्तों को दर्शन दिए हैं। नाग बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करे और विश्व मे शांति कायम करे। उन्होंने बताया कि अबतक तीन बार नाग बाबा यहाँ दर्शन दे चूके हैं।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।