हिमाचलः शिव के भक्त ने हरिद्वार से लाया 61 किलो का कावड़

हिमाचलः शिव के भक्त ने हरिद्वार से लाया 61 किलो का कावड़

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
सावन (Savan) का महीना चल रहा है और सावन के महीने में हरिद्वार से गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। जी हां, कावड़िये बड़ी श्रद्धा के साथ पैदल हरिद्वार से अपने-अपने शिव मंदिरों में शिवलिंग के ऊपर गंगा जल चढ़ा के जलाभिषेक करते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सुक्खू सरकार ने जनता को दिया बड़ा झटका 

इसी बीच नगर परिषद बद्दी के वार्ड नंबर-3 सुराज माजरा लबाना के हरीश लुबाना के साथ लगभग 2 दर्जन युवा 6 तारीख को हरिद्वार से चले व पैदल लेकर गंगाजल लेकर शुक्रवार शाम को सुराज माजरा शिव मंदिर में पहुंचे। इनमे हरीश लुबाना 61 किलो गंगाजल लेकर आये।

जहां सभी ग्रामीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रात को भगवान शिव के गुणगान का आयोजन भी किया गया। ग्रामीणों ने खूब नाच गाकर उनका स्वागत किया। कावड़ियों के मंदिर में पहुंचते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया और पूरा मंदिर बम बम भोले के जयकारों से गूजंने लगा।

संवाददाताः सुरेन्द सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।