हिमाचलः NDRF की टीम ने पौग झील में डूबे युवकों के निकालकर पोस्टमार्टम के भेजा

Himachal: NDRF team rescued youths drowned in Paug lake and sent them for postmortem
हिमाचलः एनडीआरएफ की टीम ने पौग झील में डूबे युवकों के निकालकर पोस्टमार्टम के भेजा

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
पौंग झील (Pong Lake) ने दूसरे दिन डूबे हुए दोनों युवकों के शवों को झील ने उगल दिया है। एनडीआरएफ की टीम ने रजत व सुमित कुमार निवासी दौलतपुर चौंक (ऊना) के शव बाहर निकालते ही देखकर परिजन जोर-जोर से विलाप करने लगे। परिजन शवों को देखकर उनके साथ लिपट कर रोने लगे।

प्रशासन व पुलिस की देखरेख में शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एनडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को ढूंढ निकाला। पौंग झील किनारे लोगों का काफी हजूम उमड़ा हुआ था। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में सर्च अभियान चला हुआ था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चिल्ड्रन ऑफ स्टेट रहे अंतिम सांस्कृतिक संध्या के चीफ गेस्ट

रजत का शव सोमवार सुबह करीबन 12 बजे बरामद हुआ जबकि सुमित कुमार का शव करीबन साढ़े तीन बजे बरामद हुआ। बता दें कि रविवार को दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ बाथू दी लड़ी में मोटरसाइकिलों से घूमने आए थे तथा पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण गहरे पानी में जाने से डूब गए थे।

एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दोनों शवों को बरामद कर लिया गया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पौंग झील में डूबे दोनों युवकों के शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।