हिमाचलः करोड़ों रुपए के मालिक पर बिजली बिल भरने के लिए नहीं पैसे, प्रशासन ने 10 विधायकों को दिया नाटिस

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

प्रदेश के विद्युत विभाग ने लंबित पड़े बिल के उपर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के दस विधायकों को समय पर बिल का भुगतान न करने पर नोटिस जारी कर दिया है। अगर 15 दिनों के भीतर बिल नहीं चुकाया तो उनके बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे। बोर्ड के उच्चाधिकारियों के मुताबिक, विधायकों के आवासीय मकान में पिछले चार से छह महीने के बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया गया है।

इसमें पांच हजार से लेकर 20 हजार तक के बिलों का भुगतान होना है। उधर, बोर्ड ने शहर के खलीनी स्थित ईस्ट बान होटल का बिजली कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिया है। होटल में पांच बिजली मीटर लगे थे। इनमें चार व्यावसायिक और एक घरेलू था। चार मीटरों को अस्थायी तौर पर काट दिया गया है। इसके अलावा एक मीटर को काटने के लिए नोटिस थमाया है।

होटल मालिक पर करीब 52 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। बोर्ड के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि व्यावसायिक, घरेलू, औद्योगिक इकाइयों के उपभोक्ताओं को बिलों का भुगतान न करने पर नोटिस जारी किए गए हैं। 15 दिन में बिल नहीं भरे तो कनेक्शन अस्थायी तौर पर काट दिए जाएंगे।