हिमाचलः RS बाली से एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने की भेंट

हिमाचलः RS बाली से एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने की भेंट

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर की अगुवाई में आज नगरोटा बगवां बाल मेला में एनपीएसईए की कार्यकारिणी ने रघुवीर सिंह बाली से गांधी ग्राउंड बाल मेला में मुलाकात की। इस अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से माता चामुंडा का चित्र भी कैबिनेट मंत्री रघुवीर सिंह बाली को एसोसिएशन की तरफ से भेंट किया गया।

एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने पूर्व कैबिनेट मंत्री जीएस बाली को उनके जन्मदिन के अवसर पर याद करते हुए बताया कि उनका एक प्रतिनिधि मंडल 2017 में ग्रैजुटी हेतु उस समय परिवहन मंत्री जीएस बाली से मिला था, जिसकी मंजूरी बाली साहिब के प्रयासों से अगले ही दिन कैबिनेट में हो गई थी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गेयटी थिएटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अमृत महोत्सव

उन्होंने कहा कि जहां बड़े बाली साहिब के कार्यकाल में ग्रैजुटी का लाभ एनपीएस कर्मचारियों को मिला वहीं छोटे बाली साहिब के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों की पेंशन बहाल की, जिसके लिए समस्त कर्मचारी प्रदेश सरकार के तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आभारी रहेंगे।

इस अवसर पर राज्य संयोजक सौरव वैद्य जिला कांगड़ा कोषाध्यक्ष विरेश भारती, नगरोटा बगवां खंड प्रधान संदेश चौधरी, भवारना खंड प्रधान कुलदीप चंद, एनजीओ खंड प्रधान कांगड़ा मनीष पंजलु तथा टांडा मेडिकल कॉलेज के खंड प्रधान राजीव समकरिया भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।