हिमाचलः ज्वालामुखी मंदिर की कायाकल्प और विस्तारीकरण का समय आ गया हैः मुकेश अग्निहोत्री

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्थानीय विधायक संजय रतन सहित मां ज्वालामुखी के दरबार में हाजिरी लगाई और विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर मां ज्वालामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पुजारी नितिन शर्मा ने उन्हें पूजा-अर्चना करवाई और मां ज्वालामुखी का सिरोपा, माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया।
बाद में पत्रकारों के साथ भेंटवार्ता में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विश्व में ज्वालामुखी मंदिर की एक अलग ही पहचान है, पूरे विश्व से यहां मां के भक्त अटूट श्रद्धा और आस्था लेकर आते हैं। ज्वालामुखी मंदिर की कायाकल्प और विस्तारीकरण का अब समय आ गया है और सरकार बड़े पैमाने पर बड़ी योजना के साथ विधायक संजय रतन यहां के पुजारी वर्ग व अधिकारी वर्ग के साथ बातचीत करके सबकी राय और सहमति से एक बहुत बड़े काम को करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंदिर के चढ़ावे से श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई मंदिर हैं, जहां पर लाखों लोग हर साल दर्शनों के लिए आते हैं और इन मंदिरों में आज विस्तार करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के कई मंदिरों में गए और वहां की व्यवस्था को उन्होंने देखा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गेयटी थिएटर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया अमृत महोत्सव

उन्होंने बताया हिमाचल प्रदेश में इस बार जो आपदा आई है, उससे सबसे ज्यादा नुकसान जल शक्ति विभाग का हुआ है। 1550 करोड़ रूपया जल शक्ति विभाग का पानी में बह गया है, कई बड़ी योजनाएं पानी में चली गई, नेशनल हाईवेज को बहुत नुकसान हुआ है।

मनाली का पोटैटो ग्राउंड कहीं नजर ही नहीं आ रहा। कई इमारतें, पुल, होटल व मकान पानी में बह गए और पर्यटन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि वे जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हैं, जिन्होंने रिकॉर्ड टाइम में पानी की योजनाएं बहाल करके प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 250 करोड रुपए की राशि प्रभावित हो चुकी योजनाओं को बहाल करने के लिए दिया जा चुका है। इसके अलावा और भी पैसा भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि वे 72 घंटे खुद मंडी, कुल्लू, मनाली और अन्य क्षेत्रों में गए और उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग भी प्रशंसा का पात्र है, जहां भी रास्ते खुल रहे हैं, वहां पर बसे जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां कोई नहीं पहुंचे, वहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस और उसमें ड्राइवर और कंडक्टर जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि वे थोड़ा संयम रखें।

इन विभागों के जो अधिकारी कर्मचारी होते हैं, उनके भी परिवार होते हैं, उनको भी जान होती है। उनकी जान को भी खतरा होता है इसलिए जनता का सहयोग सबसे अधिक जरूरी है। उन्होंने कहा कि डेम का पानी भी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा ताकि किसी को नुकसान ना हो।

इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता सर्वेश रतन एडवोकेट, मंदिर न्यास ज्वालामुखी के उपाध्यक्ष दिव्यांशु भूषण दत्त , मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य गण, डीएसपी ज्वालामुखी अनिल धीमान ,मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, नगर पार्षद गण कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।