हिमाचलः नशीले पदार्थों से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने ली शपथ

Himachal: Officers and employees took oath to make the state drug-free
हिमाचलः नशीले पदार्थों से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने ली शपथ

उज्जवल हिमाचल। करसोग
सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग के सौजन्य से ‘नशीले पदार्थों के दुरूपयोग व अवैध तस्करी के विरुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय दिवस’(‘International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking’) पर आयोजित कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कार्यालय करसोग में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिहं सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल माध्यम द्वारा जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर प्रदेश भर से जुड़े लोगों को नशीले पदार्थों की रोकथाम और देश तथा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई।

इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत उपमंडल करसोग के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने नशीले पदार्थों की रोकथाम और देश तथा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के प्रति शपथ ली। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत 19 से 25 जून तक करसोग की विभिन्न ग्राम पंचायतों और स्कूलों में नशा निवारण से सम्बंधित अनेक गतिविधियाँ आयोजित करवाई गई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नशे के खिलाफ हम सब को एकजुट होकर करना होगा कामः आदित्य नेगी


उन्होंने कहा की करसोग उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ‘भांग उखाड़ो अभियान’ भी चलाया गया। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चों को नशे के दुश्प्रभावों से अवगत करवाना चाहिए और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य है। हमें युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा ताकि वे देश के विकस में अपना योगदान दे सकें। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से दिलाई गई शपथ को पूरा करने के लिए वे वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम और देश तथा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने को लेकर दिलाई गई शपथ पूरा करने में हम सभी को अपना पूर्ण सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार करसोग शांता शुक्ला, तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।