हिमाचलः पंचायतों को सुंदर बनाने के लिए रखा गया 96 लाख रुपए बजट

Himachal: Rs 96 lakh budget kept for beautifying panchayats
हिमाचलः पंचायतों को सुंदर बनाने के लिए रखा गया 96 लाख रुपए बजट

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर (Bilaspur) जिला के पंचायत समिति घुमारवीं की विशेष बैठक घुमारवीं पंचायत समिति के सभागार में पंचायत समिति के अध्यक्ष रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य मुद्दा वित्तीय वर्ष के लिए बीपीडीपी के लिए प्लान बनाने हेतु रहा है।

इस बैठक में विकास खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली पंचायत समिति का 2023 से 2024 वित्तीय वर्ष का लगभग 96 लाख रुपए बजट रखा गया जो 34 पंचायत समितियों में बराबर रूप से बंटेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः भाजपा द्वारा चलाए महासंपर्क अभियान के तहत किया गया बाइक रैली का आयोजन

प्रधान ने कहा कि इस बजट के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 2030 तक सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो नौ थीम लिए गए हैं उसके तहत आने वाले कार्यों को धरातल पर उतारने को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बैठक में सभी पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए व अपने विचार सांझा किए जिनको भविष्य में अमलीजामा पहनाया जाएगा।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।