हिमाचलः बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में जल्द भरे जाएंगे रिक्त पड़े चिकित्सकों के पद

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल्य ने आज क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का दौरा कर रोगियों को मिलने वाली सुविधा तथा अन्य कार्यों की जांच व जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को जल्द भर दिया जाएगा तथा अस्पताल में अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शादी समारोह से वापिस लौटते समय खाई में गिरी कार, 5 घायल

उन्होंने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर संतोष जाहिर किया उन्होंने आज मातृ शिशु वार्ड का दौरा कर नवजात बच्चों व माताओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गाईनिज़ विभाग के चिकित्सक विशेषज्ञ ने अस्पताल में उपस्थिति दर्ज करवा दी हे जबकि एम डी भी जल्दी अस्पताल में अपनी सेवाएं देना आरंभ कर देगा जिसके आदेश दे दिए गए हैं। इस दौरान मेडिकल सुपरीटेंडेंट क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर डॉक्टर परमिंदर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।