हिमाचलः आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभागों के अधिकारी रहें अलर्टः पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि बरसात के चलते आने वाली आपदाओं से निपटने के लिए सभी विभागों के अधिकारी अलर्ट पर रहे। आपदाओं की तुरंत जानकारी मिल सके इसके लिए व्हाट्स ग्रुप बनेगा। इस ग्रुप में अधिकारियों से लेकर पंचायत स्तर पर लोगों को शामिल किया जाएगा, तांकि किसी भी तरह की आपदा की तुरंत जानकारी मिल सके। केवल सिंह पठानिया शनिवार को शाहपुर विश्राम गृह में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में बोल रहे थे। पठानिया ने कहा कि पूर्व में बरसात के दौरान शाहपुर को भारी नुक्सान हुआ था।

बोह में 10 लोगों की मौत हो गई थी, राजोल में भी लोगों को भारी नुक्सान हुआ था, उस समय अगर राहत बचाव का कार्य तुरंत शुरू हो जाता तो इतना अधिक नुक्सान नहीं होता। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे। केवल सिंह पठानिया ने इस दौरान आपदा प्रबन्धन की तैयारियों का जायजा भी लिया। पठानिया ने कहा कि राजोल में खड्ड के बहाव को सीधा ले जाने के लिए क्रेट व दीवार लगाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढे़ेंः हिमाचल: जनता का ध्यान मुद्दों से भटकाने का काम करती है बीजेपी

उन्होंने कहा कि क्रेट व दीवार लगने की वजह से लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। केवल सिंह पठानिया ने इस दौरान जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, बिजली सहित अन्य विभागीय अधिारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने अधिकारियों को पानी, बिजली व सड़कों की दशा को तुरंत सुधारने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने आपदा प्रबन्धन को लेकर विधायक को जानकारी दी। इस मौके पर एस सी लोक निर्माण विभाग जितेंद्र धीमान, अधिषाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अमित डोगरा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जगतार ठाकुर, ऋषि ठाकुर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।