हिमाचलः राज्य ड्रग विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा नकली दवाओं का जखीरा

Himachal: On the basis of secret information, the team of the State Drug Department caught a stockpile of spurious drugs.
हिमाचलः राज्य ड्रग विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा नकली दवाओं का जखीरा

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) में राज्य ड्रग विभाग की टीम ने नामी कंपनी के नाम पर नकली दवाइयां बनाने वाली कंपनी का खुलासा किया। विभाग ने एक गोदाम व फार्मा कंपनी से करीबन 55 लाख रूपये की सिक्किम निर्मित मैनकाइंड फार्मा के नाम से भारी मात्रा में शुगर व विटामिन की अवैध दवाइयां बरामद की है।

जानकारी के अनुसार राज्य ड्रग विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बद्दी में एक उद्योग की ओर से ट्रांसपोर्ट के जरिए नामी कंपनी की दवा को अवैध रूप से बनाकर सप्लाई कर रहा है। जिसके बाद राज्य ड्रग कंट्रौलर नवनीत मारवाह ने एक टीम का गठन कर आरएस रोडलाइन साई रोड़ स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम में दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में दवाओं का स्टॉक मिला, जिसे ट्रांसपोर्ट के जरिए भेजा जाना था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सावन मास है भगवान शिव को अतिप्रिय, पूर्ण करते है भक्तों की मनोकामना


टीम ने गोदाम से दवाओं का रिकॉर्ड खंगाला तो खुलासा हुआ कि मैग्नेटेक एंटरप्राइज फार्मा उद्योग बद्दी के द्वारा दवाईया अवैध रूप से बनाई जा रही है। ड्रग विभाग की टीम ने तुरंत उद्योग में दबिश दी तो काफी मात्रा में 3 से 4 ड्रम दवाओं से भरे हुए मिले, जिन्हें पैकिंग के बाद सप्लाई किया जाना था।

विभाग ने कार्रवाई करते हुए उद्योग से दवाओं का स्टॉक समेत उद्योग को सील कर दिया है। अब ड्रग विभाग की टीम उद्योग के मालिक की तलाश में जुट गई है। राज्य ड्रग विभाग बद्दी ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।