हिमाचलः शनि जयंती के उपलक्ष्य पर 19 मई को होगा विशाल भंडारे का आयोजन

हिमाचलः शनि जयंती के उपलक्ष्य पर 19 मई को हमीरपुर में होगा विशाल भंडारा का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
हमीरपुर (Hamirpur news) के स्थानीय दुकानदारों द्वारा शनि जयंती के उपलक्ष्य पर 19 मई को विशाल भंडारे (Bhandara) का आयोजन किया जा रहा है। भंडारा हर साल दुकानदारों के सहयोग से किया जाता है। इस बार 13वां विशाल भंडारा आयोजित किया जा रहा है। शनि देव कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शनि जयंती के उपलक्ष्य पर हमीरपुर बाजार में बाल स्कूल के सामने सुबह के समय शनि देव महाराज की पूजा अर्चना की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जो भी बनेगा मेयर वह होगा सुक्खू सरकार की कठपुतलीः करण नंदा

उसके बाद 12ः00 बजे से लेकर 4ः00 बजे तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भंडारा 19 मई को आयोजित किया जा रहा है। शनि जयंती (Shani Jayanti) के उपलक्ष्य पर पूजा अर्चना के बाद केक भी काटा जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग बढ़-चढ़कर भंडारे में पहुंचे शनि देव महाराज का प्रसाद ग्रहण कर उनका आशीर्वाद लें।

आपको बता दें कि शनि देव कमेटी द्वारा हर वर्ष ही शनि जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। शनि जयंती के उपलक्ष्य पर व्यापारी इकट्ठा होकर शनि देव महाराज के जन्मदिन पर केक भी काट कर उत्सव मनाते हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।